रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी : कटनी नगर निगम इस समय बरसात में भी कुंभकरण की नींद सो रहा है यह हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि खाली पड़े प्लाट से निकल रहे जंगली जानवर, रह वासियों मे दहशत का मौहल, नगर निगम प्लाट मालिको पर नही कर रही कार्यवाही, जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे कि कटनी के नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत दुर्गा चौक के बलीबाल ग्राऊंड के पीछे बस्ती में खाली पड़े प्लाट में मालिको के द्वारा बरसात के मौसम मे प्लाट की कोई साफ सफाई नही कराई जा रही जिस कारण बरसात के मौसम मे खाली पड़े प्लाट मे जंगली जानवरो ने अपना घर बना रहे है और उसी मार्गो से राहगिर व छोटे छोटे बच्चे वही खेलते रहते है जिस कारण जंगली जानवरो के शिकार होने की पूरी सम्भावना बनी हुई है इसके प्रति नगर निगम विभाग द्वारा खाली पड़े प्लाट मालिको के द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है।
स्थानी रहवासी अधिवक्ता यश खरे ने बताया कि यहां पर प्लाट मालिकों के द्वारा खाली पड़े प्लाटों की साफ सफाई नहीं कराई जाती जिससे सांप, कवर बिच्छू, नेवला सहित अन्य जंगली जानवरों का आना-जाना लगा है छोटे-छोटे बच्चे घरों के बाहर खेलते हैं लोगों का आना-जाना रहता है जिससे लोग काफी परेशान होते हैं इसके साथ ही यही बस्ती पर आवारा गाय भैंसों का भी विचरण रहता है जिससे सड़कों पर जमकर गंदगी फैली हुई है हाका गैंग भी इस और ध्यान नहीं दे रही जिससे स्वच्छता अभियान को ध्यान में रखा जाए खुलेआम स्वच्छता अभियान के भी धज्जियां उड़ रही है।