रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी : बेलगाम दौड़ते वाहनों की तेज रफ्तार पर यातायात पुलिस ने लगाई लगाम, जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे की बेलगाम वाहन चालक अपनी धुन मे वाहनों की तेज रफ्तार से वाहन चलाते है, जिसमे आम आदमी सड़क हादसा का शिकार हो जाते है और उनके साथ सामने पैदल चल रहे या फिर अन्य वाहन चालको को हादसे का शिकार बना लेते हैं जिससे घायल व्यक्ति सड़क की या तो हादसे मे मौत हो जाती है या तो शारीरिक चोट लगती है तेज रफ्तार वाहनों से होने वाले सड़क हादसो की
रोकथाम के लिए यातायात पुलिस ने झिझरी यातायात थाना के पास इंटरसेप्टर वाहन से तेज रफ्तार वाहनों की जाँच की जा रही है, और साथ ही साथ जो वाहन चालक बिना दस्तावेज बिना हेलमेट , बीमा, प्रदूषण, लाइसेंस के वाहन चला रहे है उन पर नियमित नियम के तौर पर चलानी कार्यवाही की जा रही है सूबेदार संजीव रावत, एएसआई अशोक सिंह, आरक्षक आनंद सिंह,आरक्षक मंजय यादव के द्वारा कार्यवाही की जा रही है।