कटनी – कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशानुसार मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत वर्षा ऋतु के दृष्टिगत खाद्य और पेय पदार्थों में स्वच्छता एवं गुणवत्ता संबंधी जांच हेतु एसडीएम प्रदीप कुमार मिश्रा,तहसीलदार अजीत तिवारी की उपस्थिति में माधव नगर गेट के सामने स्थित गोलू रेस्टोरेंट के निरीक्षण में जांच दल को यहां साफ -सफाई नहीं मिली।
खाद्य सुरक्षा टीम को यहां गोलू रेस्टोरेंट द्वारा भोजन , नाश्ता वगैरह बनाकर ग्राहकों को विक्रय किया जाना पाया गया।साथ ही मिठाईयां एवं नमकीन भी निर्माण, संग्रह,विक्रय,किया जाता है।निर्माण स्थल में नियमानुसार साफ-सफाई नहीं पाई गई।इस हेतु अधिनियम की धारा 32 के तहत नोटिस दिया जा रहा है।
मौके पर रेस्टोरेंट से बेसन,खोवा,कलाकंद के नमूने मानक स्तर की जांच हेतु लिये गये।जो राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे जा रहे है।
रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्रवाई की जावेगी ।सूचना सुधार नोटिस का नियमानुसार 14 दिवस में पालन नहीं करने पर लाइसेंस सस्पेंड की कारवाई की जाएगी। मिलावट से मुक्ति अभियान के कारवाई का सिलसिला कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर निरंतर जारी रहेगी।