सिलौंडी में बडवारा विधायक ने राहत शिविर का निरीक्षण कर आवशक निर्देश दिया
सिलौंडी. सिलौंडी में मंगलवार के दिन लगातार 36 घंटे बारिश होने के कारण गांव में बाढ़ जाने हालत हो गए थे गांव में कुछ लोगों के घर गिर गए । सिलौंडी के बस स्टैंड ,भारत नगर ,इंदिरा आवास लोगों के अनेक घरों में पानी भरने के कारण दीवाल गिर गईं, घरों में रखा अनाज , अन्य सामग्री। गीली होकर खराब हो गई । सिलौंडी में पुरानी पशु औषधालय और स्कूल में राहत शिविर बनाया गया । जहां पर पीड़ितो के ठहराने ,भोजन आदि की व्यवस्था की गईं । आज बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने सिलौडी आकर नायब तहसीलदार ,पटवारी ,मंडल अध्यक्ष,सरपंच ,उपसरपंच ,
सचिव ,रोजगार सहायक के साथ राहत शिविर में रह रहे लोगों से मुलाकात की । और सभी तरह से उनकी सहायता का वादा किया । विधायक जी ने जिन लोगों के घर गिरने वाले ,घर की दीवाल गिरने वालों , घरों में पानी भरने वालों के घर घर जाकर निरीक्षण किया और उनकी सहायता करने का वादा किया । विधायक जी सभी पीड़ितो को राहत सामग्री देने का वादा भी किया । इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष डॉ प्रशांत राय ,सरपंच पंचो संतोष कुमार ,उपसरपंच राहुल राय ,मंडल महामंत्री मनीष बागरी , जिला मीडिया प्रभारी अमित राय , मंडल उपाध्यक्ष मोती हल्दकार,पूर्व सरपंच गणेश साहू , सचिव कुंज बिहारी चनपुरिया , सहसचिव अमरीष राय , पंच अंजू संतोष वंशकार ,विजय राय,सोनू गौतम आदि रहे ।
धीरज जैन की रिपोर्ट