रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी : SDRF टीम ने बाढ़ मे फसे पिता पुत्र को मिलाया, तेज बाढ़ मे लाखों की कीमत अनाज की हुई बर्बादी,जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे की घटना स्थल पर मौजूद अनुपाल के द्वारा बताया की कटनी जिला तहसील ढीमरखेड़ा लालपुर ग्राम पंचायत सगमा के गाँव मे आचनाक तेज बारिश होने के बाद ढीमरखेड़ा क्षेत्र मे आधे से ज्यादा गाँव बाढ़ मे डूबे वही घर ग्राम सगमा मे बाढ़
मे पिता मैकु कोल बेटा बाढ़ मे दूसरी और फसा हुआ था जिसमे मौके पर SDRF की टीम ने पिता पुत्र को मिलाया और वही ग्राम लालपुर निवासी हिम्मत पाल घर की दीवाल भी गिर गई और वही किसानो के द्वारा घर मे अनाजो का संग्रहण कर रखे हुए थे जो पूरा खराब हो चुका है।