कार्य का विवरण:- रेल ईकाई जबलपुर के क्षेत्रातर्गत हो रहे मादक पदार्थों के अवैध परिवाहन के विरूद्ध श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेल
जबलपुर सुश्री शिमाला प्रसाद के मार्गदर्शन पर उप पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर श्री लोकेश मार्कों के निर्देशन में थाना प्रभारी जी. आर.
पी कटनी अरूणा वाहने के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही की जा रही जिसके अन्तर्गत दिनाँक 22-23 जुलाई -2024 की रात्रि
मुखबिर द्वारा एक व्यक्ति उम्र करीब 20-25 वर्ष रंग गोरा सफेद रंग की टी शर्ट व काले रंग का हाफ पेन्ट पहना हुआ जो अपने पास
प्लास्टिक की बोरी में अवैध मादक पदार्थ गांजा एन. के. जे यार्ड हम्प गेट के पास लिये होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना की गंभीरता
को देखते हुये सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र झारिया के हमराह टीम को रवाना किया गया, जो मुखविर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर
एक व्यक्ति हम्प गेट यात्री प्रतिक्षालय एन. के. जे यार्ड पर बने सीमेंट सीट पर लेटा हुआ साथ नीचे एक प्लास्टिक की सफेद रंग की बोरी
अपने कब्जे पास में लिये पाया गया । जो पुलिस को देख घबडाया जिसे गवाहों के समक्ष नाम पता पूछा जो अपना नाम मिथून नायक
पिता संतोष नायक उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम नगला पाठक थाना फफूंद जिला औरैया उ. प्र. का रहने वाला बताया । जिससे
कब्जे पास लिये बोरी के विषय में पूछताछ की गई। जो बोरी में लाई मुर्मुरा होना बताया। बोरी की तलाशी लिये जाने पर मुर्मुरा के बीच
एक सफेद पन्नी के अंदर खाकी सैलोटेप से चिपका हुआ। पैकिट पाया गया पैकिट संदिग्ध होने से शैलोटेप को अलग कर देखा गया ।
जिसमें मादक पदार्थ गंजा पाया गया। जिसकी कार्यवाही मौके पर की गई। जो आरोपी के कब्जे से 07.735 कि. ग्राम मादक
पदार्थ गांजा कीमती 193375 रूपये का जप्त किया जाकर आरोपी को धारा 8/20 NDPS ACT के अन्तर्गत गिरप्तार किया जाकर
माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता हैं। उक्त कार्यवाही में लगे अधिकारी कर्मचारीयों को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रेल
जबलपुर द्वारा नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई हैं।
टीम:- निरी.अरूणा वाहने, उप निरी. अनील मरावी, सउनि राजेन्द्र झारिया प्र. आर. नन्है लाल, राघवेन्द्र शर्मा, लव कुमार सिंह,
, मनोज मिश्रा, आर. प्रवीण तिवारी, दिगपाल सिंह, विपत लाल मरावी टीकाराम चौधरी, मुकेश कुमार पाण्डेय, शिवेन्द्र सिंह महिला
आरक्षक वर्षा दुबे की अहम भूमिका रही ।