रिपोर्ट चंद्रिका यादव चंदौली
बाबा जागेश्वरनाथ शिव मन्दिर पर श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब
शिकारगंज हेतिमपुर जागेश्वर नाथ धाम में
सावन माह के पहले सोमवार को महर्षि याज्ञवल्क्य की तपोभूमि के बाबा जागेश्वर नाथ त्रिलोकी नाथ शिवलिंग का सोमवार को भारी संख्या में लोग दर्शन पूजन करने के लिए मंदिर का पट खोलते ही सबसे पहले बोल बम कांवरियों का हुजूम उमड़ पड़ा
जो दर्शन पूजन का दौर देर शाम तक चलता रहा श्रद्धा व विश्वास के बीच पहुंचे नर नारियों ने भोलेनाथ शिवलिंग पर आस्था में गोता लगाते हुए जलाभिषेक तथा दुग्धाभिषेक किया इसके बाद परिसर में लगे मेले का भी लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया इस मंदिर पर अधिक भीड़ होने के चलते श्रद्धालुओं को 200 मीटर लंबी कतार में चलकर महिलाओं तथा पुरुष भक्तों ने भगवान शिव के शिवलिंग का पुष्पगंधा धूप दीप माला फूल के साथ गंगाजल चढ़ाकर पूजन अर्चन पूजन किया
इस दौरान श्रद्धालुओं ने मेले में लगे चाट पकौड़ी तथा गुड़हीया जलेबी के अलावा सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों पर अधिक भीड़ देखने को मिला ।
मेले के दौरान दर्शन पूजन के बाद बहुत से श्रद्धालुओं ने चंद्रप्रभा नदी के किनारे चावल दाल बाटी चोखा तथा चूरमा बनाकर खाया तथा पिकनिक का आनंद उठाया
इस दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे एक प्लाटून पीएसी के अलावा चकिया उप जिलाधिकारी दिव्या ओझा कोतवाल अतुल प्रजापति , समिति अध्यक्ष अरविंद सिंह महंत अनूप गिरी ग्राम प्रधान राजेश कुमार भारती शिकारगंज अवध बिहारी यादव पुलिस चौकी तथा रामपुर पुलिस अभिनय गुप्ता चौकी के पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में दिन भर लग रहे, वह स्वास्थ्य टीम मौजूद रही