रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम ब्रेकिंग न्यूज// नर्मदापुरम। खबर सूत्रों के हवाले से आ रही हैं कि नर्मदापुरम के पवारखेड़ा में मौजूद कन्या शिक्षा परिसर में स्कूली छात्राओं ने हॉस्टल की भारी अवस्थाओं को लेकर परिसर से बाहर स्टेट हाईवे की सड़क पर अपनी मांगों को लेकर दपती लेकर धरने पर बैठ गई। आश्चर्य की बात है की कन्या परिसर की छात्राओ के
हित में बात करने वाले, कार्य करने वाला प्रबंधन भी लापरवाही के आगे छात्राओं को नहीं दे पा रहा सुविधा? इतनी बारिश में छात्राओं को ऐसी क्या मजबूरी हुई कि या उनके साथ परिसर में ऐसा क्या घटना अंदर उनके साथ हो रही हैं कि मजबूर होकर छात्राओं को अपनी मांगे पूरी करने के लिए धरना करना पड़ रहा है। कलेक्टर महोदय से आग्रह है कि वह इस घटना को गंभीरता से लेकर तत्काल हॉस्टल की अवस्थाओं के कारणों की जांच कराए एवं दोषियों पर वैधानिक कार्यवाही करें। साथ ही छात्राओं की समस्याओं का समाधान भी करें । सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार सीमा कैथवास के पास सूत्र ग्रामीण सूत्रों के माध्यम से यह जानकारी मीडिया तक पहुंच रही है । कलेक्टर महोदय से आग्रह है कि तत्काल इस घटना को संज्ञान में लेकर कार्यवाही एवं समस्याओ का निराकरण के निर्देश देवे।