संवाददाता -भूनेश्वर केवट
*डायरिया से हुई दो कि मौत विधायक ने स्वास्थ्य विभाग पर लगाये लापरवाही के आरोप*
मंडला जिले के घुघरी विकास खंड के अंतिम छोर में बसी आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायत देवहारा में डायरिया बीमारी ने अपने पैर पसार लिए हैं देवहारा ग्राम के लगभग बीस लोग डायरिया
की चपेट में आये हैं वहीं देवहारा के निकट सरई टोला में दो महिलाओं की मौत हो गई महिला बैगा जाति की हैं जिन्हें राष्ट्रीय मानव का दर्जा प्राप्त है वैसे तो स्वास्थ्य विभाग पी एच ई सभी मौके पर पहुंच गये हैं फिर भी स्थानीय विधायक नारायण सिंह पट्टा ने इस घटना को प्रशासनिक लापरवाही बताया है।
बाइट – नारायण सिंह पट्टा विधायक बिछिया (कांग्रेस)