कटनी। सर्व शिक्षा अभियान अन्तर्गत संचालित बालक और बालिका छात्रावासो में अतिरिक्त प्रभार हेतु जिला नियुक्ति समिति की बैठक आयोजित की गई । जिसमें जिला नियुक्ति समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेंहरा, उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा और जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत मौजूद रहे।
कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास पहाड़ी, बालक छात्रावास राबर्ट लाईन कटनी, बालिका छात्रावास खितौली, बालिका छात्रावास हरदुआ कटनी, बालिका छात्रावास बरहटा, बालिका छात्रावास बडगांव में पूर्व से अतिरिक्त प्रभार में पदस्थ वार्डनों को अतिरिक्त प्रभार से पृथक करते हुये नवीन वार्डनों को अतिरिक्त प्रभार हेतु सर्व समिति के द्वारा निर्णय पारित किया गया है।
जिला परियोजना समन्वयक के के डेहरिया ने बताया कि शेष बालिका छात्रावासों में प्रभार से संबंधित कार्यवाही प्रचलन में है।