सागर जिला के खुरई तहसील अंर्तग्रत गढ़ोला जागीर में शुक्रवार शाम बड़ी दुखद घटना हुई । बहुत तेज बारिश के साथ बादलों की गड़गडाहट के साथ अचानक तेज बिजली ( गाज ) गिरने से मथुरा प्रसाद पाल की 50 बकरियों की मौत हो गई .
मथुरा पाल पास में बने शमशान घाट के शेड में खड़े थे जिस वजह से वे बच गए.
50 बकरियों की मौत से करीब 3 लाख का नुकसान हुआ है. |