विजयराघवगढ़ आज दिनांक 12-07-2024 को सलैया बड़गैया औचक निरिक्षण करने पहुचे एसडीएम ने सर्व प्रथम आगनवाड़ी केंद्र का निरिक्षण किया जिसमे कम बच्चों की उपस्थिति देख एसडीएम महेश मंडलोई ने आगनवाड़ी कार्यकरता सहायिका को पालकों से मिल कर बच्चों की संख्या बढाने की बात कही व आगनवाड़ी के नन्हे बच्चों द्वारा पोयम गीत काव्य आदि सुनने के बाद बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हे उपहार दिया। बच्चों की शिक्षा देख आगनवाड़ी कार्यकरता व सहाईका की प्रसंसा भी की किन्तु बच्चों को समय पर भोजन नास्ता न मिलने की बजह से नाराज हुए एसडीएम महेश मंडलोई ने स्वसहायता समूह को तुरंत नोटिस दिए जाने का आदेश दिया। साथ ही परियोजना अधिकारी को लापरवाही के लिए हिदायत दी अनुविभागीय अधिकारी ने। तदपरांत शासकीय प्राईमरी स्कूल
सलैया बड़गैया पहुचे और बच्चों के बीच जमीन पर बैठकर लगभग एक घंटे तक बच्चों को शिक्षा प्रदान की बच्चों से स्कूल व्यवस्था के विषय पर जानकारी ली तथा प्रधान अध्यापक विमलेन्द्र प्यासी से भवन व बच्चों के भोजन की व्यवस्था की जानकारी ली स्कूल भवन देख एसडीएम नाराज हुए उन्होंने तुरंत विजयराघवगढ़ बीआरसी को स्कूल भवन दुरुस्त कराने का आदेश दिया। अनुविभागीय दंण अधिकारी विजयराघवगढ़ ने बताया की आज सलैया बड़गैया शासकीय स्कूल व आगनवाड़ी केंद्र का औचक निरिक्षण किया जिसमे बच्चों की कमी पाई गयी तथा समूह संचालक की लापरवाही पर नोटिस जारी किया गया। किन्तु शिक्षा प्रदान करने व साफ सफाई व्यवस्था को देखते हुए कर्मचारियों की प्रसंसा भी की गयी। आने वाले समय मे पुनः निरिक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा जाएगा।नन्हे बच्चों व छात्रों के साथ लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नही की जाएगी आज समूह को इसी लिए नोटिस दी गयी। एसडीएम महेश मंडलोई ने कहा की अब शासकीय स्कूलों व आगनवाड़ी केंद्रो का निरिक्षण लगातार किया जाएगा छात्रों के साथ लापरवाही करने वाले शिक्षकों आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व समूहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी । इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी महेश मंडलोई की उपस्थिति के समय मौजूद रही सुपरवाइजर मनोरमा श्रीवास्तव कार्यकरता मधू शर्मा सहैयाका मिथिलेश बडगैया शिक्षक विमलेन्द्र प्यासी व बच्चों के साथ पालकगण आदी मौजूद रहे ।
सुरेश सेन की खास रिपोर्ट