कालापीपल(बबलू जायसवाल) देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मां के नाम अभियान की मूर्ति दिया जा रहा है उसी के तहत हरा-भरा कालापीपल विधायक घनश्याम चंद्रवंशी ने एक जंग छेड़ी उसका नाम है(हरा भरा कालापीपल)कालापीपल विधानसभा क्षेत्र में प्रतिदिन हजारों की तादाद में पहुंचे रोपण किए जा रहे हैं।उसी साथ आज तहसील कार्यालय कालापीपल एसडीम सुश्री अर्चना सिंह,तहसीलदार कैलाश सस्ताया,पटवारीयो के साथ मिलकर विधायक घनश्याम चंद्रवंशी ने (हरा-भरा कालापीपल अभियान)में तहसील कार्यालय में बड़ी संख्या में पौध रोपण किए गए,शुद्ध प्राणवायु,हरा-भरा वातावरण,प्रदूषण मुक्त भारत एवं बेहतर कल के लिए क्षेत्रव्यापी हरा-भरा कालापीपल अभियान के अंतर्ग कालापीपल तहसील परिसर में पौधारोपण किया।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुरेश परमार मंडल अध्यक्ष कृपाल मेवाडा,चन्द्र शेखर परमार,मुकेश बेस,अनिल सोनी,राय सिंह मेवाड़ा,भगवत मेवाड़ा,दीपक नेमा आदि जनप्रतिनिधि व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।