कलेक्टर श्री अवि प्रसाद नें जिले की सीएम हेल्पलाइन की विगत तीन की प्राप्त शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण नहीं होने तथा संतुष्टिपूर्ण शिकायतों के निराकरण की संख्या कम होने के कारण जिले एवं विभाग की ग्रेडिंग प्रभावित होने को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित एल-1 अधिकारियों को कार्यालय कलेक्ट्रेट आपदा नियंत्रण कक्ष क्रमांक 99, लोक सेवा प्रबंधन कार्यालय में उपस्थित होकर शिकायतों का निराकरण कराने हेतु तिथियां व समय निर्धारित किया है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित तिथियों में उपस्थित होकर शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण कराने के निर्देश दिए है।
इन्हे होना होगा उपस्थित
कलेक्टर श्री प्रसाद ने शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण हेतु जिन विभागों को निर्देशित किया है उनमें कलेक्ट्रेट शाखा के एल-1 अधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, प्रसूति सहायता के विकासखंड चिकित्सा अधिकारी रीठी डॉ मेघेन्द्र श्रीवास्तव एवं विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ सिह ठाकुर, सिविल सर्जन कटनी डॉ यशवंत वर्मा, नर्मदा घाटी विकास विभाग के कार्यपालन यंत्री सहज श्रीवास्तव का नाम शामिल है। इन अधिकारियों को 10 से 12 जुलाई तक प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
समग्र आईडी की तकनीकी समस्या के सहायक ई गवर्नेंस प्रबंधक राहुल कुमार जैन नगर निगम के स्थाई अतिक्रमण हेतु उपयंत्री शैलेन्द्र प्यासी, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के सीडीपीओ संतोष कुमार अग्रवाल, प्रसूती सहायता के विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार, एवं उमरियापान के डॉ बी.के.प्रसाद को भी 10 जुलाई से 12 जुलाई तक प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
जबकि खाद्य आपूर्ति विभाग के कनिष्ठ अधिकारी श्री प्रमोद कुमार मिश्रा, लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी नरेन्द्र कुमार अग्रवाल, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री व्ही ए सिद्दीकी, खनिज साधन विभाग के खनिज निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा एवं प्रसूती सहायता के विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल झामनानी का नाम शामिल है। इन्हे 15 एवं 16 जुलाई को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक उपस्थित होकर शिकायतों का निराकरण कराना होगा।
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा राजस्व विभाग के तहसीलदार विजयराघवगढ़ मनीष शुक्ला, सीमांकन हेतु तहसीलदार कटनी अजीत कुमार तिवारी, नगर निगम सिविल की शिकायतों हेतु सहायक यंत्री सुनील सिंह महिला एवं बाल विकास विभाग की सीडीपीओ गीता कोरी तथा लोक शिक्षण विभाग के बीईओ बड़वारा जतिन लहोरिया का नाम शामिल है।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने संबंधित अधिकारियों को उपस्थित होकर जिला प्रबंधक लोक सेवा से समन्वय कर एल-2 एल-3 स्तर से मान्य अमान्य तथा शिकायतकर्ता से चर्चा उपरांत शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण कराने के निर्देश दिए है।