रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी : लापरवाह माँ बच्चे को बैठाकर चलती गाड़ी मे कर रही फोन पर बात, जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे कि कटनी के माधव नगर आजाक थाना के सामने माधव नगर थाना पुलिस के जरिये दो पहिया वाहन व ओवर लोड वाहन चलको के दस्तावेजों की सघन जाँच की जा रही है थाना प्रभारी अनूप सिंह के निर्देशन पर ए एस आई शशि भूषण सिंह के द्वारा यह कार्यवाही की जा रही और लगभग 10 वाहन चलको के कटे चालन और लगभग 3500 रुपये राशि वसूल किये गए।
वही एक लापरवाह माँ आपने बच्चे को स्कूटी मे बैठा कर तेज रफ्तार से फोन मे बात करते हुए जा रही थी वही वाहन चेकिंग के द्वारांन महिला को रोककर वाहन चलाते समय फोन पर बात ना करने की दी गई समझाईस।