जिला शिक्षा अधिकारी श्री घनश्याम सोनी ने कहा है कि मध्यप्रदेश निजी विद्यालय फीस तथा संबंधित विषयों का विनियमन अधिनियम 2017 के तहत गठित जिला समिति द्वारा 11 निजी विद्यालयों पर कार्यवाही की गई थी। इन 11 निजी विद्यालयों में से 06 निजी विद्यालयों का जिला समिति के विनिशचय के अनुसार शुल्क प्रतिदाय आदेश जारी किया गया है। शेष 05 निजी विद्यालयों का आदेश शीघ्र जारी किया जायेगा। शुल्क प्रतिदाय आदेश में वर्ष 2018-2019 से वर्ष 2024-25 तक की शुल्क वृद्धि अमान्य की गई है। उन्होंने कहा कि लिटिल वर्ल्ड स्कूल कटंगा एवं तिलवारा में कक्षा नर्सरी से केजी 2 तक 20550, कक्षा पहली एवं दूसरी का 26145, कक्षा तीसरी से पांचवी तक 26850, कक्षा छटवी से लेकर आठवी तक 29690, कक्षा नवमी एवं दसवीं तक 33140, कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं की 35190 वर्तमान शुल्क होगा। इसी प्रकार क्राइस्ट चर्च फॉर बॉयज एंड गर्ल्स (आईएससी) स्कूल में कक्षा नर्सरी में 21600, कक्षा केजी 1 एवं केजी 2 में 29800, कक्षा पहली से पांचवी तक 35200, कक्षा छटवी से आठवी तक 37000, कक्षा नवमीं एवं दसवीं की 38800, ग्यारहवी एवं बारहवीं की 40000, चैतन्य टेक्नो विद्यालय जबलपुर स्कूल में कक्षा नर्सरी से केजी 2 तक 29700, कक्षा पहली से पांचवी तक 30400, कक्षा छटवीं से आठवीं तक 31800, कक्षा नवमीं तथा दसवीं की 39650, कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं की 43000, ज्ञानगंगा आर्किड इंटरनेशनल स्कूल जबलपुर में कक्षा नर्सरी से दूसरी तक 31500, कक्षा तीसरी से पांचवी तक 35250, कक्षा छटवीं से आठवीं तक 38000, कक्षा नवमी एवं दसवीं की 41750, कक्षा ग्यारहवीं तथा बारहवीं की 44000, स्टेमफील्ड इंटरनेशनल स्कूल विजय नगर जबलपुर में नर्सरी में नवप्रवेशित की 50750 तथा पूर्वप्रवेशित की 30000, कक्षा केजी में नवप्रवेशित 52750 तथा पूर्वप्रवेशित 32000, कक्षा पहली से चौथी तक नवप्रवेशित की 54750 तथा पूर्वप्रवेशित की 34000, कक्षा पांचवी से आठवी तक की नवप्रवेशित की 56750 तथा पूर्वप्रवेशित की 36000, कक्षा नवमी एवं दसवीं में नवप्रवेशित की 58750 तथा पूर्वप्रवेशित की 38000, कक्षा ग्यारहवीं कॉमर्स में नवप्रवेशित की 60750 तथा पूर्वप्रवेशित की 40000, कक्षा ग्यारहवीं विज्ञान में नवप्रवेशित की 62750 तथा पूर्वप्रवेशित की 42000, कक्षा ग्यारहवी आर्टस में नवप्रवेशित की 69000 तथा पूर्वप्रवेशित की 48250, कक्षा बारहवीं कॉमर्स में नवप्रवेशित की 62750 तथा पूर्वप्रवेशित की 42000, कक्षा बारहवीं विज्ञान में नवप्रवेशित की 64750 तथा पूर्वप्रवेशित की 44000, कक्षा बारहवीं आर्टस में नवप्रवेशित की 71000 तथा पूर्वप्रवेशित की 50250, क्राइस्टचर्च डायशेसन घमापुर हाई स्कूल आईएससी जबलपुर में कक्षा नर्सरी की 29000, कक्षा केजी 1 तथा केजी 2 में पूर्वप्रवेशित की 22600 तथा नवप्रवेशित की 34600, कक्षा पहली से पांचवी में पूर्वप्रवेशित की 23800 तथा नवप्रवेशित की 34600, कक्षा छटवीं से आठवीं तक पूर्वप्रवेशित की 27600 तथा नवप्रवेशित की 39600, कक्षा नवमीं तथा दसवीं में पूर्वप्रवेशित की 31000 तथा नवप्रवेशित की 43000, कक्षा ग्यारहवीं तथा बारहवीं में पूर्वप्रवेशित की 34600 तथा नवप्रवेशित की 46600 वर्तमान शुल्क तय किया गया है।