रिपोर्टर प्रिया दुबे
*री-डेन्सीफिकेशन कार्य के लिए कंसल्टेंट नियुक्त : मेयर इन काउंसिल की बैठक में मिली मंजूरी*
*शहर के 1 लाख कनेक्शन हेतु सीवर लाइन की 1 हजार करोड़ रूपये की डी.पी.आर. बनकर तैयार अगली एम.आई.सी. की बैठक में दी जायेगी स्वीकृति : आज बैठक में प्रस्ताव पर भी चर्चा : सीवर लाइन प्रोजेक्ट में तालाबों पर लगेगें एस.टी.पी. प्लांट*
*25 करोड़ रूपये की राशि से जल वितरण व्यवस्था को किया जायेगा मजबूत एम.आई.सी. ने दी स्वीकृति*
*डेढ़ वर्षो में लगभग 500 से ज्यादा लीज के प्रकरणों में भी एम.आई.सी. ने दी मंजूरी : आज भी लीज के अनेक प्रस्ताव किये गए स्वीकृत*
*अधिकारियों कर्मचारियों के हित में भी एम.आई.सी. की बैठक में लिये गए महात्वपूर्ण निर्णय*
*37 यूनीपोल एवं एल.ई.डी. स्क्रीन संबंधी प्रस्ताव को एम.आई.सी. ने किया वापिस : नहीं मिली स्वीकृति*
जबलपुर। आज दिनांक 04 जुलाई 2024 अपरान्ह 04ः00 बजे से महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसिल के बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में एम.आई.सी. सदस्य डॉं. सुभाष तिवारी, दामोदर सोनी, विवेकराम सोनकर, अंशुल राघवेन्द्र यादव, श्रीमती रजनी कैलाश साहू, एवं अपर आयुक्त आर.पी. मिश्रा, विद्यानंद बाजपेय, प्रशांत गोटिया के साथ सभी उपायुक्त, सहायक आयुक्त, विभागीय प्रमुख एवं एम.आई.सी. सचिव के.सी. पाण्डे आदि उपस्थित रहे। बैठक के संबंध में महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने बताया कि आज मेयर इन काउंसिल की बैठक में शहर विकास को लेकर बड़े महात्वपूर्ण निर्णय लिये गए।
उन्होंने कहा कि री-डेन्सीफिकेशन कार्य के लिए कंसल्टेंट नियुक्त करने संबंधी प्रस्ताव मेयर इन काउंसलि की बैठक में पारित किये गए हैं। महापौर श्री अन्नू ने कहा कि इसके लिए 5 अरब की डी.पी.आर. होगी तैयार। डी.पी.आर. के अनुसार शहर में बड़े पैमाने पर विकास के कार्य कराये जायेगें जिससे शहर की तस्वीर बदलेगी।
महापौर ने यह भी बताया कि शहर के 1 लाख कनेक्शन हेतु सीवर लाइन की 1 हजार करोड़ रूपये की डी.पी.आर. बनकर तैयार है, आज उसपर चर्चा हुई और अगली एम.आई.सी. की बैठक में इसकी स्वीकृति प्रदान की जायेगी, सीवर लाइन प्रोजेक्ट के अंतर्गत तालाबों पर भी लगाये जायेगें एस.टी.पी. प्लांट। मेयर इन काउंसिल की बैठक में आज लीज के प्रकरणों को भी स्वीकृति प्रदान की अभी तक 500 से अधिक लीज के प्रकरणों में डेढ़ साल के अंदर मंजूरी दी जा चुकी है।
मेयर इन काउंसिल की बैठक के दौरान महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने बताया कि शहर हित में लिये गए निर्णय के अलावा निगम के अधिकारियो कर्मचारियों के हित में भी अनेक निर्णय लिये गए और स्वीकृति प्रदान की गई जिसमें छटवें वेतनमान से लेकर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति आदि लाभ शामिल है।
मेयर इन काउंसिल की बैठक में आज शहर में 37 यूनीपोल एवं एल.ई.डी. स्क्रीन लगाने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी गई। प्रस्ताव मूलतः एम.आई.सी. ने वापिस कर दिया है।