रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया। संसद भवन में राहुल गांधी द्वारा हिन्दुओ को हिंसक एवं असत्यवादी बताना समस्त हिन्दू समाज का घोर अपमान है। जिससे हिन्दू समाज आहत है। उक्त जानकारी देते हुए जिला धर्म प्रसार प्रखर राज शर्मा ने बताया कि राहुल गांधी के इस कृत्य के विरुद्ध में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नर्मदापुरम द्वारा सोमवार को पिनेकल चौराहा एसपी ऑफिस के सामने राहुल गांधी का पुतला दहन एवं धरना प्रदर्शन किया। जिला संयोजक नितिन मेषकर द्वारा बताया गया कि पूर्व में भी अनेकों बार राहुल गांधी द्वारा हिंदुओं को अपमानित करने का प्रयास कई बार किया गया है। राहुल गांधी के खिलाफ सरकार को सख्त से सख्त कार्यवाही करना चाहिए। कार्यक्रम में विभाग मंत्री शिव राठौर , जिला उपाध्यक्ष प्रवीण अवस्थी, जिला संयोजक नितिन मेषकर, जिला धर्म प्रसार प्रखर राज शर्मा, जिला गोरक्षा प्रमुख कैलाश दायमा, जिला सुरक्षा प्रमुख प्रदीप दायमा, जिला सह मंत्री अनूप सिंह यदुवंशी, नगर सहमंत्री सुरेंद्र साहू, नगर संयोजक दिनेश कीर, नगर सहसंयोजक मनीष चौकसे, सामाजिक समरसता प्रमुख रविंद्र ,नगर मंत्री सिवनीमालवा हरीश दुबे, सह गौरक्षा प्रमुख विनोद दायमा, इटारसी नगर संयोजक संदीप यदुवंशी, वरिष्ठ भाजपा नेता हंस राय, दीपक प्रजापति, पृथ्वी पाल सिंह, दीपक प्रजापति, अतुल मालवीय, ज्ञानी राम रामेश्वर प्रसाद, अनिल यादव, पीयूष कटारे बृजेश राजपूत, पीयूष राजपूत, विशाल रैकवार,अर्जुन रैकवार,बृजेश बाथरे, आर्यन सोनी,राहुल ठाकुर, शिवांश मिश्रा एवं हिंदू समाज उपस्थित रहा।