शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी में मनाये जा रहे तीन दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम, (छात्र अभिप्रेरण कार्यक्रम) के द्वितीय दिवस में नव प्रवेशित छात्राओं को संबोधित एवं प्रेरित करने हेतु महाविद्यालय की सक्रिय एल्यूमिना/पूर्व छात्राअें सुश्री चंदा लाम्बा एवं डाॅ. रंजना पटोरिया को आमंत्रित किया गया। महाविद्यालय कि प्राचार्य डाॅ. चित्रा प्रभात द्वारा इनका स्वागत करते हुये नव प्रवेशित छात्राओं को विद्या ग्रहण कर पूर्व छात्राओं की भांति समाज उत्थान एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्तरोत्तर प्रगति कर महाविद्यालय को गौरवांवित करने की कामना की। तत्पश्चात डाॅ. रंजना पटौरिया द्वारा हिन्दी विषय का महत्व एवं सुश्री चंदा लाम्बा द्वारा महाविद्यालय के सतत् विकास की गाथा छात्राओं के सम्मुख प्रस्तुत करने के बाद नवीन भवन में नई ऊर्जा के साथ शिक्षा आरम्भ करने की शुभकामनाएं दी गई। इसके बाद छात्राओं को शासन द्वारा संचालित विभिन्न छात्रवृत्तियों की जानकारी डाॅ. आर के गुप्ता एवं श्री बिनेश कुमार यादव द्वारा छात्राओं को अवगत कराया। महाविद्यालय मे संचालित केरियर मार्गदर्शन एवं प्लेसमेंट सेल की कार्यप्रणाली की जानकारी प्रदान की गई। पाठ्येत्तर गतिविधियों से संबंधित विडियो दिखाया गया। कार्यक्रम का समापन डाॅ. किरण खरादी के आभार प्रदर्शन के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहे।