रिपोर्टर सीमा कैथवास
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर अतुल सेठा एवं विशेष अतिथि नीरजा सत्येंद्र फौजदार की मौजूदगी में हुआ आयोजन…..
नर्मदापुरम। स्वर्णकार युवा क्रांति मंच ने अपना 7 वां स्थापना दिवस के अवसर पर छायादार, फलदार एवं फूलदार पौधों का रोपण सेठा कैंसर अस्पताल में कर मनाया। इस अवसर पर स्वर्णकार युवा क्रांति मंच के संचालक-संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय कुमार सोनी नई दिल्ली का जन्मदिवस भी मनाया गया।
स्वर्णकार युवा क्रांति के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं ज़िला अध्यक्ष नर्मदापुरम शिवानंद सोनी ने बताया कि स्वर्णकार युवा क्रांति मंच ने अपना सातवां स्थापना दिवस 29 जून 2024 को मनाया। इस अवसर पर मंच ने ज़िले की सर्व सुविधायुक्त सेठा कैंसर अस्पताल में पौधा रोपण किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अस्पताल के संचालक संस्थापक डॉ.अतुल सेठा ने पोधरोपण किया। इस अवसर पर डॉ.अतुल सेठा को “गौरव पत्र” प्रदान कर सम्मानित किया।इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी कई पुरस्कार प्राप्त नीरजा सत्येन्द्र फौजदार भी विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित थीं । मीडिया प्रभारी श्री सोनी ने बताया कि स्थापना दिवस राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय कुमार सोनी नई दिल्ली, प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सोनी विदिशा के दिशा-निर्देश अनुसार मनाया गया। इस अवसर पर मंच ने “स्वास्थ्य पर नशा का दुष्प्रभाव” विषय पर विचार संगोष्ठी, प्रतिभाओं का सम्मान, वृक्षारोपण, साहित्यिक आयोजन कविगोष्ठी की गई। इस कार्यक्रम में प्रतिभा सम्मान अंतर्गत वरिष्ठ समाजसेवी एवं चिकित्सा के क्षेत्र में वरिष्ठ डॉक्टर अतुल सेठा, समाज सेवा के क्षेत्र में सेवानिवृत्त शिक्षक रामशंकर सोनी, लल्ला सोनी, श्याम सोनी को गौरव पत्र से सम्मानित किया गया। इस आयोजन में सामाजिक गण, वरिष्ठ समाजसेवी, साहित्यकार उपस्थिति हुए। कार्यक्रम में डॉ.अतुल सेठा, श्रीमती नीरज सत्येंद्र फौजदार, वरिष्ठ समाजसेवी रामशंकर सोनी, रमेश “लल्ला सोनी”श्याम सोनी,नमन सोनी, सृष्टि सोनी, श्रीमती साधना सोनी, प्रभु स्वामी उपस्थित होकर विशेष योगदान दे कर सहयोग प्रदान किया। गिरि मोहन गुरु वरिष्ठ साहित्यकार, सुभाष भारती यादव, ओज कवि महेंद्र बिदृॊही सहित मीडिया प्रभारी शिवानन्द सोनी ने भी कवि गोष्ठी में कविता पाठ किया व संगोष्ठी में अपने विचार रखे।