New Criminal Laws: कटनी के बरही थाने में बीएनएस की धारा 296,115(2),351(2) के तहत यह मामला दर्ज हुआ है. 50 साल की रूक्न बाई ने गाली-गलौच, मारपीट की एफआईआर दर्ज कराई है. इस मामले में आरोपी का नाम रमेश केवट है । इसी प्रकार से थाना कोतवाली में धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता (बी.एन.एस.) एवं थाना बहोरीबंद में धारा 125(a), 281 भारतीय न्याय संहिता (बी.एन.एस.) के तहत एफआईआर दर्ज कराई है.