सिलौंडी.शासकीय अनुसूचित जनजाति छात्रावास की बिल्डिंग पूरी जर्जर हो चुकी है । बारिश में छत से लगातार पानी टपक रहा है। लगभग 50 सीट वाले छात्रावास में अतिरिक्त कक्ष भी अभी 5 वर्ष पहले बनाया गया है वह भी पूरी तरह जर्जर हो चुका है ।अब वर्तमान सत्र आज से शुरू हो रहा है ।
जर्जर बिल्डिंग में अब बच्चे किस प्रकार रहेंगे ।
शिक्षा विभाग बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा ।
कक्षा नवमी से 12वीं तक के छात्र यह निवास करते हैं परंतु अभी भवन के हाल देखकर तो यह लगता है कि यह कभी भी गिर सकती है बारिश में से लगातार पानी टपकने का सभी बिस्तर गीले हो चुके हैं। भवन किन छत और दिवारे खराब हो चुकी है छात्र अधीक्षक ने बताया कि विभाग को अनेक बार पत्राचार किया गया है फिर अभी तक बिल्डिंग की मरम्मत नहीं कराई गई है ।जिसके कारण छात्रों को रहने में बहुत तकलीफ होगी।
धीरज जैन की रिपोर्ट