रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। संभाग मुख्यालय का एकमात्र को-एजुकेशन का शासकीय नर्मदा महाविद्यालय जो कि अब प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस के रूप में परिवर्तित हो चुका है। अब इस शासकीय महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार 50 सीटर की दो बसों की सौगात दी गई है। जिसका उद्घाटन 01 जुलाई को महाविद्यालय परिसर में प्रातः 9:00 बजे होना है। जीपीएस सिस्टम युक्त वाहन होना चाहिए। अवगत हो कि शासकीय नर्मदा महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा 50 सीटर दो बसों के लिए 26 जून को बस सेवा हेतु निविदा आमंत्रित की गई थी। 28 जून की दोपहर 03 बजे तक निविदा जमा करने के उपरांत निविदा खोली गई। महाविद्यालय की बस सेवा हेतु आमंत्रित निविदा पर नर्मदा ट्रैवल्स के प्रोपराइटर संजय शिवहरे एवं सोना ट्रैवल्स की प्रोपराइटर सोना शिवहरे द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य को लिखित आपत्ति 29 जून को दर्ज कराई गई है। आपत्ती में अवगत कराया गया है कि हमारे द्वारा भरी गई निविदा 28 जून की दोपहर 2 से 2:30 बजे के बीच प्राचार्य को सौंपी गई। उनके द्वारा उस दौरान नहीं अवगत कराया गया था कि निविदा को 3 बजे खोला जावेगा एवं सूचना में कोई उल्लेख नहीं था। शाम को सूचना दी जाती है कि निविदा खोली गई है जो की विंध्यवासिनी बस सर्विस को ₹25 कम में जारी कर दी गई है। जिससे यह प्रतीत होता है कि हमारी निविदा खोले जाने के पश्चात ही कम कर निविदा भरी गई है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि उनके द्वारा निविदा की राशि डीडी के माध्यम से जमा की गई है अथवा नहीं? जिन्हें निविदा जारी की गई है, उनके पास बसों की उपलब्धता भी नहीं है। निविदा के अनुसार बसों को कॉलेज में 01 जुलाई की सुबह 9:00 बजे उपस्थित होना है। निविदा के अनुसार उक्त निविदा जिसे जारी की गई है, बसे उनके ही नाम पर होना चाहिए किसी अन्य के नाम पर वाहन नहीं होना चाहिए। प्राचार्य महोदय से आग्रह किया है कि उक्त निविदा के नियमानुसार उचित जांच कर शिकायत का समाधान किया जावे।