मोरडोंगरी – परासिया ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले मोरडोंगरी खजरी अंतू में एएनएम के रूप में पदस्थ श्रीमती कहार निरंतर 42 वर्षों तक स्वास्थ्य सेवाएं देने के पश्चात सेवानिवृत हुई। परासिया ब्लॉक के बीएमओ डॉक्टर प्रमोद वाचक द्वारा श्रीमती कहार को सेवानिवृत्ति की हार्दिक शुभकामनाएं एवं निरंतर निःस्वार्थ भाव से सेवा प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया। बी एम ओ एवं डॉक्टर प्रमोद वाचक ने बताया कि श्रीमती सावित्री कहार का स्वास्थ्य सेवाओं में अत्यंत सराहनीय कार्य रहा जैसे दस्तक अभियान, पल्स पोलियो एवं अन्य। जिसके लिए इनका योगदान स्वास्थ्य विभाग में अनंत काल तक याद रखा जाएगा। श्रीमति कहार ने बताया कि उनकी पदस्थापना सन् 1982 में हुई जिसके बाद वे निरंतर ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य सेवाओं में समर्पित रही। श्रीमति सावित्री कहार के सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित डॉक्टर प्रमोद वाचक, डॉक्टर उपेंद्र भारद्वाज, सी. एच. ओ. अभिलाषा कहार भारद्वाज, अमृता कहार, एशियन आइकेयर हॉस्पिटल छिंदवाड़ा से अंकित कहार, प्रशांत सिंह राजपूत, अमर बघेल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोर डोंगरी से दिगर्से जी,अन्य स्टॉफ उपस्थित रहे।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*