कटनी – जिले में निर्माणाधीन शासकीय कार्यों जैसे सड़क, पुलिया, छात्रावास स्वास्थ्य केन्द्र, आवास सहित अन्य निर्माण कार्याे में हीलाहवाली न बरतने और तय समय -सीमा में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा निरंतर जारी किए गए है। साथ ही कलेक्टर श्री प्रसाद स्वयं इन निर्माण कार्यों के संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर उनका निदान भी किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में मुख्यमंत्री सरोवर योजना के अंतर्गत जनपद पंचायत बहोरीबंद के ग्राम कोडिया का तालाब 4 साल बीत जाने के बाद भी नहीं बनने संबंधित खबर को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्माण कार्य के संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे।
कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश के अनुपालन में कार्यपालन यंत्री ग्रामीण सेवा संभाग द्वारा निर्माणाधीन कार्य के संबंध में प्रतिवेदित किया गया कि जनपद पंचायत बहोरीबंद के ग्राम कोडिया में राज्य आयोजना मद से स्वीकृति रुपये 97.32 लाख रुपये की लागत से सी.एम. सरोवर का कार्य निर्माणाधीन है। उक्त सी.एम. सरोवर में बण्ड की हटिंग केसिंग तथा वेस्ट वियर का कार्य पूर्ण हो चुका है। सरोवर के अपस्ट्रीम में एम.डब्ल्यू.एल तक पिचिंग का कार्य आंशिक रूप से शेष है जिसे 30 जून तक पूर्ण करा लिया जावेगा।