➡️ कटनी – तालाब में नहाने के दौरान डूबने से हुई एक बालिका की मौत की घटना को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद के निर्देश पर मृतक के वैध वारिसान को 4 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत कर प्रदान की गई है।
प्रकरण के संबंध मे हल्का पटवारी सिंधनवारा के जांच प्रतिवेदन अनुसार तहसील विजयराघवगढ़ के ग्राम सिंघनवारा मंे 22 मार्च 2024 को अमृता पिता सीताराम चौधरी उम्र 7 वर्ष निवासी ग्राम परसवारा अपने नाना आशाराम पिता सुक्कू ग्राम सिंघनवारा के यहां आई थी। जिसकी तालाब के पानी मंे नहाते समय डूब जाने से मृत्यु हो गई थी। इस खबर के प्रकाशित होने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा इसकी जांच कर नियमानुसार सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विजयराघवगढ़ को दिए थे।
निर्देशों के परिपालन में तहसीलदार द्वारा हल्का पटवारी के जांच प्रतिवेदन के आधार पर मृतिका के निकटम वैध वारिसान उसके पिता सीताराम चौधरी पिता भजनलाल चौधरी के नाम पर 4 लाख रुपए आर्थिक अनुदान सहायता राशि स्वीकृत कर प्रकरण अग्रिम कार्यवाही के लिए एसडीएम विजयराघवगढ़ को भेजा। एसडीएम द्वारा तहसीलदार विजयराघवगढ़ के प्रतिवेदन से सहमत होते हुए प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही कराते हुए 4 लाख रुपए की आर्थिक अनुदान सहायता राशि मृितक के निकटतम वैध वारिसान पिता सीताराम चौधरी ग्राम सिंघनवारा के पक्ष मे स्वीकृत करते हुए विपत्तिग्रस्त परिवार को सहयता राशि का भुगतान करने हेतु निर्देशित किया गया है।