रिपोर्टर अंकित नेमा
कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने नगरपालिका गोटेगांव पहुँचकर अधिकारियों की बैठक ली और शाखा प्रभारी और कर्मचारियों से किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली।
इस मौक़े पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री राजेश मेहतेल ने बताया कि नगरीय क्षेत्र में स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत शहर को स्टार वन की रैंक में लाने की तैयारी की जा रही है। इसके तहत सफ़ाई वाहन डोर टु डोर जाकर कचरा संग्रहण का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर और एफ़एसटीपी भी शीघ्र ही प्रारंभ होने वाला है।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने निर्देशित किया कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नागरिकों की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए दुकानदार भी अपनी दुकानों के सामने डस्टबिन रखें। इस कार्य में विद्यालयों को भी शामिल किया जायें। अधिकारी अपने दौरों के दौरान यह देखें। इससे विद्यालयीन छात्र- छात्राएँ सफ़ाई के प्रति प्रेरित होगी। इस अभियान को तभी जन आंदोलन का रूप दिया जा सकेगा। हमें प्लास्टिक के इस्तेमाल की बजाय कपड़े के थैलों का उपयोग करना होगा।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने कहा कि शहर में वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए नदी- नालों की साफ़- सफ़ाई एवं उसके आसपास अतिक्रमण को हटाया जाए, जिससे जल प्लावन की स्थिति निर्मित नहीं हो। साथ ही संपत्ति कर राजस्व वसूली पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। आवासीय एवं व्यावसायिक सम्पत्ति का भी ब्यौरा अलग- अलग रूप से तैयार किया जाए।
बैठक के उपरांत कलेक्टर श्रीमती पटले ने एफएसटीपी प्लांट का भी निरीक्षण किया। साथ ही ग्राम सिमरिया में बनाये जा रहे रेलवे ओव्हर ब्रिज निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया।