शहपुरा जबलपुर स्थित गणेश वेयरहाउस और दीक्षित वेयर हाउस की आकस्मिक जाँच में गेहूँ की कमी पाई गई. मूँग और चना में, मिट्टी, पत्थर और अमानक मूँग/चना की मिलावट कर मानक मूँग/चना की अफ़रातफ़री की गई. शासन को कारित अनुमानित क्षति निम्नानुसार है-
* गेहूँ में कमी – 1851 क्विंटल – 44.42 लाख
* अमानक मूंग – 3340 क्विंटल – 285.83 लाख
* अमानक चना – 3800 क्विंटल- 202.73 लाख
* चना में कमी – 95 क्विंटल – 5.06 लाख
* योग कुल अफ़रातफ़री- 538.04 लाख
2. वेयरहाउस संचालक राम किशोर दीक्षित और भावना दीक्षित के विरूद्ध IPC धारा 420 और 34 के तहत पुलिस थाना चरगंवा में अपराधिक प्रकरण दर्ज कराया गया है.
#JansamparkMP
Department of Food, Civil Supplies & Protection – Madhya Pradesh