पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा श्री मनीष खत्री व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ए. पी. सिंह*
*के निर्देशन में छिंदवाड़ा जिले में अवैध शराब / मादक पदार्थ की तस्करी, विक्रय व अवैध शराब का*
भंडारण करने वालो के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही करने का जिले में विशेष अभियान निरन्तर
जारी हैं, जिसके अंतर्गत उप पुलिस अधीक्षक श्रीमति प्रियंका पांडे के नेतृत्व में थाना प्रभारी मोहखेड़ व
चौकी प्रभारी उमरानाला द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय कर तत्काल सूचना पर, दिनाँक 26.06.2024 के
दरम्यान रात्रि में ग्राम सिल्लेवानी (मोहखेड़) में दमुचा ढाबे के आगे घोघरा वाटर फॉल के आम रास्ते पर
विष्णु पिता जगन्नाथ उइके उम्र 22 साल निवासी बुचनई हाल सिल्लेवानी (मोहखेड़) को पुलिस टीम
द्वारा घेराबंदी, दबिश देकर पकड़ा गया, जिसके कब्जे से 15-15 लीटर के चार डिब्बों में भरी अवैध
कच्ची महुआ शराब कुल 60 लीटर को एक सफेद रंग बिना नंबर एक्टिवा स्कूटी में रखकर ले
जाते हुए पाये जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर माल मशरुका जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय पेश किया जाता हैं।
गिरफ्तार आरोपी :- विष्णु पिता जगन्नाथ उइके उम्र 22 साल नि. सिल्लेवानी (मोहखेड़)
जप्त मशरुका :- 01. कच्ची महुआ शराब कुल 60 ली. कीमती 7,200/- रुपये 02. एक एक्टिवा स्कूटी कीमती 60,000/- रुपये,
कुल जप्त मशरुका 67,200/- रुपये,
सराहनीय भूमिकाः- प्रभारी (उमरानाला) उनि. महेन्द्र भगत, उनि. अरविन्द बघेल, सउनि संजय ठाकुर, प्र.आर. पांडेय, आर. रोहित की विशेष भूमिका रही।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*