रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी: गजब की नगर निगम विभाग की अतिक्रमण हटानें की कार्यवाही, जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे कि कटनी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कैलवारा फाटक मेन रोड के पास अतिक्रमण कर किसीने सड़क मे अपना टपरा रखकर चला गया और वार्ड वासियो द्वारा मेन रोड मे रखे टपरा रखने का विरोध जताते हुए, जानकारी ली किसका टपरा रखा गया है, कैलवारा क्षेत्र का कोई निवासी द्वारा वहा पर अपना कारोबार जमा ने उद्देश्य से वहा पर टपरा रखा गया , वार्ड पार्षद या नगर निगम की बिना अनुमति के यह टपरा रखा गया था उपस्थित वार्ड वासियो ने वार्ड
पार्षद से शिकायत करते हुए टपरे को हटाने की कार्यवाही की मांग की गई, लेकिन इस बात मे गजब की बात यह है कि कटनी नगर निगम अतिक्रमण विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने तो पहुँचे तो जरूर लेकिन उस टपरा को हटाते दिया लेकिन उस स्थान मे लगे दो तीन टपरा को हटाने की कार्यवाही की गई लेकिन जो अपाहिज बिगलांग व्यक्ति वहा पर पूरे दिन अपना पान गुटका बेच कर अपना परिवार पाल रहा है और उसके पास रोजगार के लिए और कोई साधन नही की वह अपना और किसी तरह से अपना और अपने परिवार का जीवन यापन कर सके, नगर निगम अतिक्रमण विभाग द्वारा लाचार गरीब अपाहिज का जिससे उसका पूरा परिवार पालता है और सबसे से पहले नगर निगम अतिक्रमण दस्ता ने उसी को हटाने के लिए बोला गया और फिर उसके बाद जो बीच सड़क मे किसी व्यक्ति के द्वारा टपरा रखा गया था उसको हटाते हुए, उस लाचार बेबस गरीब अपाहिज के टपरे मे भी सामान बाहर निकलवाकर ताला लगवा दिया गया, और वही पर वह अपाहिज जो चलने फिरने मे भी असमर्थ है हर किसी से भारी उम्मीद के आंस लगा रहा था कि मेरा रोजगार बचा लीजिये और मेरा जो भी है बस यही है है जिससे मे अपना परिवार चला सकता हु, मेरे पास इसके बाद और कुछ नही, किसी ने भी उस गरीब की गुहार नही सुनी और उसके दुकान मे ताला लग गया और उदास होते हुए उसके जुबाँन से यही बोल रहा था की यह कटनी जिला प्राशासन का केसा न्याय है जो कई वर्षो से यहाँ पर अवेध शाराब को पैकारी चल रही है उसको बन्द करने के लिए आज तक कोई न तो पुलिस प्राशासन आया और न ही कोई नगर निगम अतिक्रमण का दस्ता जब पान के टपरे हटाने की बात आई तो सब आकर खड़े हो गए , सब के सामने मेरा टपरा हट रहा किसी को कोई दिक्कत नही ना ही यहाँ का पार्षद कपिल रजक ने कुछ बोला और यहाँ पर वर्षो से अवेध पैकारी चल रही उसके प्रति कभी भी यहा के लोगो ने आवाज तक नही उठाई।