कटनी- को -जानो आनलाईन क्विज प्रतियोगिता में सोमवार को मुहास के संकटमोचन मंदिर एवं चतुर्युग धाम बड़ेरा से संबंधित होंगे सवाल*
*क्विज़ प्रतियोगिता में भाग ले कर आप और आपके परिजन जीत सकते हैं साढ़े पांच हजार रूपए का ईनाम*
*लिंक में उपलब्ध लघु वीडियो फिल्म को देखकर दिये जा सकेंगे क्विज के जवाब*
कटनी ।कलेक्टर श्री अवि प्रसाद की पहल पर जिला प्रशासन द्वारा प्रारंभ की गई ‘‘कटनी- को -जानो’’ ऑनलाईन क्विज प्रतियोगिता के तहत सोमवार 24 जून को संकटमोचन मंदिर ग्राम मुहास रीठी एवं चतुर्युग धाम बडे़रा के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई वीडियो लिंक https://youtu.be/38LD6AjVcKk से संबंधित सवाल ऑनलाईन क्विज प्रतियोगिता में पूछे जाएगें।
ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता के सवाल इसी लघु वीडियो फिल्म पर आधारित होंगे। जिसमें कटनी से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित 40 वर्षाे से धार्मिक पर्यटन स्थल के साथ आस्था और विश्वास का केन्द्र रीठी के मोहास स्थित संकटमोचन मंदिर की तथा यहां की विशेषताओं के साथ ही कटनी से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बड़ेरा धाम स्थित चतुर्युग मंदिर की अलग-अलग युगों सतयुग, त्रेता, द्वापर और कलयुग को समर्पित मंजिलों के संबध मे जानकारी साझा की गई है।
प्रतियोगिता के माध्यम से पूछे जाने वाले 10 प्रश्नों का जवाब प्रतिभागी ज़िला प्रशासन की वेबसाइट https://katni.nic.in/event/ध्कटनी-को-जानो-प्रतियोगिता/पर 24 जून की रात 12 बजे तक दे सकेंगे।