कलेक्टर आदित्य सिंह ने बुधवार शाम को अजनाल नदी के तट पर स्थित पेड़ी घाट पहुंचकर योग दिवस कार्यक्रम के लिए की जा रही तैयारियो का जायजा लिया। उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलेश पाटीदार से कहा कि कार्यक्रम में एलईडी टीवी के माध्यम से राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था की जाए। इस दौरान एसडीएम हरदा कुमार शानु देवड़िया सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे । उल्लेखनीय है कि 21 जनवरी को सुबह अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम हरदा के अजनाल नदी के तट पर स्थित पेड़ी घाट पर आयोजित होगा।
हरदा से श्रीराम कुशवाह की रिपोर्ट