रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी: निजी स्कूलों की बढ़ती फीस की मेहगाई और अपने बच्ची की उज्वल भविष्य की चिंता मे माँ अपनी बच्ची के साथ पहुची कलेक्ट्रेट कार्यलय, बस स्टैंड निवासी अंजली सेठिया अपनी बच्ची साथ पहुची कलेक्ट्रेट कार्यलय उन्होंने अपनी समस्या बताई की मेरी बेटी कीर्ति सेठिया के कक्षा 8 वी मे 91% मे पास हुई है और मै अपनी बेटी का एडमिशन प्राइवेट स्कूल से हटवाकर झिझरी स्थित सी एम राईज स्कूल मे एडमिशन दिलवाना चाहती हु
लेकिन वहा के प्रिंसिपल सर जी के द्वारा बताया गया की यहाँ और शीट फुल हो चुकी है यह बोलकर एडमिशन नही दे रहे है और यह भी कहा गया है की इस वर्ष 20 विधार्थी परीक्षा परिणाम मे फेल हो चुके इस लिए उनको अभी यही और अध्यन करने के लिए रखा गया इस लिए जगह फुल है और आपकी बेटी का एडमिशन नही किया जा सकता है और अगर आपके द्वारा कही शिकायत भी करते है तो मै लिखित मे उसका जवाब दे सकता हु, यही सब बात सुनकर अंजली सेठिया अपनी बेटी कीर्ति की भविष्य की चिंता मे बोली की निजी स्कूल संचलको द्वारा हर वर्ष तरह फीस बढ़ा दी जाती है और पढाई लिखाई मे फीस के साथ कापी किताबें ड्रेस और अन्य समाग्री बहुत मेहगी मिलती है जिसमे मे अपनी बच्ची को इंग्लिश मध्यम मे पढ़ना चाहती हु और प्राइवेट स्कूलों मे बहुत फीस लग रही है और सरकारी स्कूल मे एडमिशन नही हो रहा, यही सब समस्या से चिंतित माँ अपनी बेटी के साथ कलेक्टर साहब से अपनी बेटी के एडमिशन करवाने की मांग को पहुची कलेक्ट्रेट कार्यालय ।