महिला ने ई-कॉमर्स साइट
से कुछ सामान मंगवाया था, लेकिन जब उसे ऑर्डर का पैकेट मिला तो उसमें एक जिंदा सांप
कर्नाटक के बेंगलुरु में महिला ने ई-कॉमर्स साइट
से कुछ सामान मंगवाया था, लेकिन जब उसे ऑर्डर का पैकेट मिला तो उसमें एक जिंदा सांप था। महिला ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताया कि जब उन्होंने इस बारे में साइट पर शिकायत की तो 2 घंटे उन्हें होल्ड पर रखा गया जिसके बाद हारकर महिला ने खुद ही उस जहरीले सांप को अपने घर से निकालने का जिम्मा उठाया।महिला के अनुसार, इस सांप की पहचान एक जहरीली प्रजाति के कोबरा के तौर पर हुई है जो कि कर्नाटक में पाया जाता है। महिला को उनके ऑर्डर के पैसे रिटर्न कर दिए गए हैं लेकिन उनका कहना है कि उनके और उनके परिवार को जिस जोखिम का सामना करना पड़ा, वह कंपनी के लापरवाह रवैये को दर्शाता है।
चैनल किसी भी वायरल न्यूज वीडियों की पुष्टी नही करता