रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी : कटनी ग्रेड सेपरेटर के कार्य मे सागर पुलिया के नीचे लग रहा जाम, जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे कि देश के सबसे बड़े रेलवे फ्लाई ओवर (कटनी ग्रेड सेपरेटर) का निर्माण जारी हैकटनी ग्रेड सेपरेटर 676 खंभों के ऊपर टिकेगा. ग्रेड सेपरेटर की कुल लंबाई 34.09 किलोमीटर है, वही कटनी ग्रेड सेपरेटर का कार्य बहुत तेज गति से किया जा रहा वही लगभग 2 से 3 हफ्ते होने जा रहे मिशन चौक से बरगवां की और जाने वाले मार्ग सागर पुलिया के बगल से कटनी ग्रेड सेपरेटर के पिलर का निर्माण कार्य चल रहा है और रेलवे विभाग की मशीनें सागर पुलिया के नीचे पिलर निर्माण कार्य पर आने वाले मशीनों के कारण रास्ता बाधित हो रहा ।