कटनी (15 जून) – अमृत 2.0 योजना अंतर्गत जिले की जलप्रदाय योजना के तहत नगर निगम कटनी, नगर पालिका परिषद कैमोर, विजयराघवगढ़ एवं बरही में किये जा रहे कार्यों एवं डीपीआर अनुमोदन हेतु विधायक मुड़वारा श्री संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल एवं महापौर श्रीमती प्रीति सूरी की उपस्थिति तथा कलेक्टर श्री अवि प्रसाद की अध्यक्षता में जिलास्तरीय समीक्षा एवं निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान नगरनिगमं आयुक्त विनोद कुमार शुक्ल सहित अन्य नगरीय निकायों के संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति रही।
बैठक में अमृत 2.0 योजनान्तर्गत कटनी शहर की जलप्रदाय योजना की डीपीआर का प्रस्तुतीकरण संबंधित अधिकारियों द्वारा किया जाकर योजना के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए अवगत कराया गया कि पूर्व में शासन द्वारा स्टेट वाटर एक्शन प्लान में स्वीकृत राशि 50 करोड़ रूपये के अनुसार डीपीआर तैयार की गई थी। जिसमें एनीकट निर्माण कार्य को सम्मिलित किये जाने पर लगभग 31 किलोमीटर का पाइपलाइन विस्तार का कार्य कम करना पड़ रहा था। प्राप्त निर्देशानुसार कटनी शहर की पेयजल आपूर्ति हेतु रॉ वाटर की उपलब्धता बढ़ाने को दृष्टिगत रखते हुए पूर्व में तैयार की गई 50 करोड़ रूपये की डीपीआर में नवीन एनीकट निर्माण कार्य के साथ -साथ कम हो रही पाइपलाइन को भी सम्मिलित करते हुए दोनों विकल्पों को समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
प्रस्तुत दोनों विकल्पों पर विस्तार पूर्वक चर्चा उपरांत समिति द्वारा कार्य की आवश्यकता को देखते हुए शासन से पूर्व से स्टेट वाटर एक्शन प्लान में स्वीकृत राशि रु 50 करोड़ से अतिरिक्त राशि 3.19 करोड़ रूपये को भी सम्मिलित किये जाने की स्थिति में प्रथमतः राशि 53.19 करोड़ की डीपीआर का अनुमोदन किया गया। समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि यदि शासन द्वारा स्टेट वाटर एक्शन प्लान में स्वीकृत राशि 50 करोड़ रूपये से अतिरिक्त राशि 3.19 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान नही की जाती है तो उस स्थिति में जल की उपलब्धता बढ़ाने को प्राथमिकता देते हुए पूर्व में प्रस्तुत की गई डीपीआर अनुसार अर्थात एनीकट निर्माण कार्य को सम्मिलित करने पर 31 किलोमीटर पाइपलाइन विस्तार कम करते हुए राशि 50 करोड़ की डीपीआर का अनुमोदन किये जाने की अनुशंसा सर्वसम्मति से की गई।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिले में अमृत एवं अमृत 2.0 योजना अंतर्गत नगर निगम कटनी, नगर पालिका परिषद कैमोर, विजयराघवगढ़ एवं बरही में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई एवं कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किये जाने के सख्त निर्देश कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा दिये गए।