नमामि जल संवर्धन अभियान के अंतर्गत स्वच्छता एवं जल संरक्षण कार्यक्रम संपन्न किया गया दिनांक 13/ 6/ 2024 मध्य प्रदेश शासन के अध्यक्ष मुखिया श्री डॉ.मोहन यादव जी द्वारा संचालित जल संवर्धन नमामि गंगे कार्यक्रम दिनांक 5 /6/ 2024 से 16 /6/ 2024 के तहत मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक अखिलेश जैन एवं विकासखंड समन्वयक श्री भवानी कुमरे के मार्गदर्शन में सेक्टर क्र. 1 मे जल संरक्षण कार्यक्रम के तहत श्रमदान कार्य किया गया साथ ही जल संरक्षण करने जिससे हमारे ग्राम के आसपास नदी तलाव कुआं बावली नाले झिरिया एवं पुरानी संरचनाओं को पुनर्जीवित करने की परामर्श दाता आरती माटे द्वारा शपथ दिलाई गई साथ ही ग्रामीण जनों ने इस अभियान में सहभागिता दी मास्टर ऑफ सोशल वर्कर साथी शफीक खान, हरिओम साहू, आशीष साहू, रुचि साहू, नरेश यादव, नीरज कुमार कोल्हे,कृष्णा माटे,चंद्रकांत साहू,चंद्रकला टेकनेकर, राशिकला कड़वे, राजकुमारी कड़वे ,पवन फरकारे, शारदा लोशारे की अहम भूमिका रही