जनपद पंचायत रीठी की ग्राम पंचायत बडखेरा मे पदस्थ सचिव स्व. श्री राजेन्द्र सिह ठाकुर की मृत्यु दिनांक 13.02.2024 को हो चुकी थी। मृतक की पत्नी द्वारा अनुकंपा नियुक्ति हेतु प्रस्तुत आवेदन का समिति से परीक्षण कराने एवं समिति की अनुशंसा के आधार पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शिशिर गेमावत ने आवेदिका को म.प्र.शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल के आदेश क्रमांक एफ/22/पं.-1/2017/124 भोपाल दिनांक 15.11.2017 में वर्णित प्रावधानों के तहत ग्राम पंचायत सचिव की सेवाकाल में मृत्यु होने की दशा में परिवार के आश्रित सदस्य् पत्नि श्रीमती अंकिता सिंह को अनुकंपा नियुक्ति आदेश जारी करते हुये, सचिव ग्राम पंचायत पोडी जनपद पंचायत रीठी में पदस्थ कर समक्ष में नियुक्ति आदेश प्रदान किया गया। अनुकंपा नियुक्ति आदेश प्राप्त होने पर खुशी जाहिर करते हुए श्रीमती अंकिता सिंह ने जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कृतज्ञता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि वे शासन और वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशों अनुरूप बेहतर सेवाएं देने की भरसक कोशिश करेंगे।