कटनी – अपर कलेक्टर श्रीमती साधना परस्ते ने कलेक्ट्रेट भवन के समस्त कार्यालय प्रमुखों को आवश्यकता को ध्यान में रखते हुये ही विद्युत उपकरणों का उपयोग करने तथा निरीक्षण के दौरान अनावश्यक विद्युत उपकरण लाईटें, ए.सी. आदि चालू पाये जाने पर वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिए है।
अपर कलेक्टर द्वारा जारी पत्र मेवर्तमान ग्रीष्मकाल में कलेक्ट्रेट कार्यालय में विद्युत का अधिक लोड अधिक होने से एमसीबी कटाउट में आग लगनें के कारण किसी भी अप्रिय स्थिति की संभावना होने तथा लाईट बंद होने के कारण अनावश्यक परेशानियों का सामना करने का उल्लेख किया जाकर विभगीय अधिकारयों एवं कर्मचारियों को कार्याालय में रहने के दौरान ए.सी, पखें, लाईटे बंद रखने हेतु निर्देशित किया गया है।