शासकीय नर्मदा महाविद्यालय नर्मदापुरम के सामने नाबालिग वाहन चालको के विरुद्ध चालानी कार्यवाही एवं रोको-टोको अभियान चलाया गया। जिसके तहत दोपहिया वाहन चालको को रोका गया, साथ ही पालकों को बुलाकर अथवा फोन के जरिए आगे भविष्य में पुनः वाहन न देने की हिदायत देते हुए नाबालिग वाहन चालक तथा वाहन स्वामी पर चालानी कार्यवाही की गई।