रिपोर्टर प्रिया दुबे
पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन (भा.पु.से) के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक डा. संतोष डेहरिया ,एसडीओपी अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अखलेश दाहिया के द्वारा दिनांक 12/06/24 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम धरवारा में कुछ लोग अवैध एवं असुरक्षित रूप से पेट्रोल रखे कर बिक्री कर रहे है कि सूचना पर टीम बनाकर मुखबिर के बताये स्थानो पर दबिश दी गई जो ग्राम धरवारा में भरत पांडेय पिता नारायण प्रसाद पांडेय उम्र 60 साल नि धरवारा का अपनी पान के टपरे में एक प्लास्टिक की कुप्पी में भरा पेट्रोल 05 लीटर कीमती 550 रूपये का एवं अन्नु साहू पिता कमलेश साहू उम्र 26 नि धरवारा अपनी किराना की दुकान के अंदर एक प्लास्टिक की कुप्पी में भरा पेट्रोल 10 लीटर कीमती 1200 रूपये का लापरवाही से असुरक्षित अवस्था में अपनी दुकान के अंदर रखे मिले जो मानव जीवन को संकट उत्पान्न हो सकता है जिसे जप्त करते हुए आरोपियो के विरूद्ध धारा 285 भादवि के तहत पृथक पृथक कार्यवाही की गई ।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अखलेश दाहिया , सउनि जुवेर अली , प्रआऱ 37 अंकित दुबे , आऱ विवेक , रोहित , सौरभ, युसुफ , मनीष की सराहनीय भूमिका रही ।