जम्मू-कश्मीर के रियासी में आतंकियों ने श्रद्धालुओं को ले जा रही बस पर हमला कर दिया। घात लगाकर बैठे आतंकियों ने बस के सामने आते ही फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में तीन महिलाओं सहित 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। नई दिल्ली में पीएम मोदी और नई कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान रियासी जिले के कंदा इलाके में यह अटैक हुआ। इस हमले को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है, समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर तंज कसा है।
रियासी की SSP मोहिता शर्मा ने हमले की जानकारी देते हुए कहा कि,
आतंकियों ने शिव खोड़ी से कटरा जा रही बस पर ओपन फायर किया। इस दौरान गोली लगने से ड्राइवर घायल हुआ और उसका बस से कंट्रोल खो गया। जिसकी वजह से बस खाई में गिर गई। इस हमले में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 33 लोग घायल हो गए। यात्रियों की पहचान नहीं हो पाई है। ज्यादातर श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बस में सवार एक पीड़ित ने बताया कि, बस पर 25 से 30 गोलियां चलीं और बस खाई में गिर गई। दूसरे पीड़ित ने बताया कि, उसने लाल मफलर पहने एक नकाबपोश हमलावर को बस पर गोलियां चलाते देखा। अस्पताल में भर्ती बनारस के एक घायल तीर्थयात्री ने कहा कि, हमें शाम 4 बजे निकलना था, लेकिन बस शाम 5.30 बजे निकली और अचानक गोलीबारी होने लगी। आतंकवादी बहुत देर तक बस पर गोलियां बरसाते रहे।