रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। समीपस्थ ग्राम निटाया में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत ग्राम की नाली सफाई एवं रोड़ किनारे के कचरे को हटाया सांथ ही पूरे गांव की सफाई कराई। ग्राम के सरपंच राजेन्द्र ठाकुर ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है जनपद पंचायत नर्मदापुरम की सभी पंचायतों में इस अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां की जा रही है। इसी तारतम्य में आज ग्राम निटाया में साफ सफाई का अभियान चलाया श्री ठाकुर ने बताया कि ग्राम की साफ सफाई के सांथ ही पंचायत भवन परिसर की साफ सफाई श्रमदान के माध्यम से की गई। श्रमदान के बाद परिसर में वृक्षारोपण किया। श्रमदान एवं वृक्षारोपण के कार्यक्रम में जनपद पंचायत से ब्लाक समन्वयक रामकुमार गौर, पुरूषोत्तम पटैल, सरपंच राजेन्द्र ठाकुर, सचिव सतीश राजपूत, ग्राम रोजगार सहायक विजेता यादव, शिक्षक लखन राजपूत, छाया पटैल्, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता चंद्रकांती पटैल, पुष्पा परते, आंगनवाड़ी सहायिका गुड्डी बाई, स्व सहायता समूह से राधा पटैल, रानी यादव ग्रामीण राजा चौरे उपस्थित रहे।