आदिम जाति कल्याण विभाग के 6 छात्रावासों में 8 जून को होगा पुस्तकालयों का शुभारंभ
कटनी जिले के सभी छात्रावासो में होगी सुसज्जित लाइब्रेरी
कटनी (7 जून ) – कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के मार्गदर्शन व जिला प्रशासन की अभिनव पहल पर जिले के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व शिक्षा विभाग के 73 छात्रावासों में पूर्व में पुस्तकालय की स्थापना की गई है। इसी क्रम में तृतीय चरण में महाविद्यालयीन छात्रावासों में पुस्तकालय की स्थापना 8 जून को की जानी है।
मुड़वारा विधायक श्री जायसवाल खिरहनी के तीन छात्रावासों का करेंगे शुभारंभ
जिला संयोजक अनुसूचित जाति जनजातीय कार्य विभाग पूजा द्विवेदी ने बताया कि अनुसूचित जाति महाविद्यालयीन बालक छात्रावास खिरहनी, अनुसूचित जनजाति महाविद्यालयीन बालक छात्रावास खिरहनी एवं पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का महाविद्यालयीन बालक छात्रावास खिरहनी में विधायक, मुडवारा श्री संदीप जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दीपक सोनी टंडन, कलेक्टर श्री अवि प्रसाद, वार्ड पार्षद श्रीमति सीमा श्रीवास्तव, व श्री अनिरूद्ध सोनी, आरएचआई मैगनेस्टिया सेवन रिफेक्ट्रीज लिमिटेड लमतरा के सीनियर महाप्रबंधक श्री सुदीप कुमार पाल व हैड एचआर एंड आईआर जितेन्द्र कुमार मिश्रा की उपस्थिति में पुस्तकालय का उद्घाटन किया जाना है।
विधायक बड़वारा के कन्या छात्रावास का करेंगे शुभारंभ
इसी प्रकार अनुसूचित जनजाति महाविद्यालयीन कन्या छात्रावास बडवारा में विधायक, विधानसभा बडवारा श्री धीरेन्द्र सिंह की उपस्थिति में व अनुसूसचित जाति महाविद्यालयीन कन्या छात्रावास बरगवां व पिछड़ा वर्ग महाविद्यालयीन कन्या छात्रावास बरगवां में महापौर, नगर पालिका निगम कटनी श्रीमति प्रीति संजीव सूरी एवं नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक की उपस्थिति में पुस्तकालय का शुभांरभ किया जाना है।
पुस्तकालय के मिली सामग्री
पुस्तकालय हेतु आरएचआई मैगनेस्टिया सेवन रिफेक्ट्रीज लिमिटेड लमतरा कटनी द्वारा सीएसआर मद से 12 आलमारी, 6 वाटर कूलर, 12 पंखे, 72 कुर्सियां, व 1500 पुस्तके प्रदान की गई है, ताकि छात्र, छात्राएँ सर्वसुविधायुक्त पुस्तकालय में अध्ययन कार्य कर सके। इस प्रकार उक्त 6 छात्रावासो में पुस्तकालय की स्थापना के पश्चात् जिले के शिक्षा विभाग, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विभाग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सभी छात्रावास पुस्तकालय की सुविधा से युक्त हो जावेगें।