कटनी।महापौर प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता में दिनांक 6 जून गुरुवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में महापौर द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एएचपी घटक अंतर्गत प्रेम नगर एवं झिंझरी में निर्माणाधीन आवासों के संबंध में विस्तृत जानकारी लेते हुए निर्धारित समयावधि के अंदर निर्माण कार्य पूर्ण कराकर पात्र हितग्राहियों को आवास उपलब्ध कराने की कार्यवाही समय सीमा में कराने हेतु निर्देशित किया गया एवं बैठक के दौरान बीएलसी घटक अंतर्गत सभी के डीपीआर के संबंध में जानकारी लेते हुए,जिन हितग्राहियों को राशि आवंटित की गई है,उन्हें शीघ्र आवास निर्माण पूर्ण कराते हेतु आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश भी दिये।महापौर ने बैठक के दौरान योजना से संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य का निरंतर समय समय में निरीक्षण करने हेतु भी निर्देशित किया ताकि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण हो।बैठक के अगले क्रम में शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप एलआईजी एवं एमआईजी भवनों के विक्रय के संबंध में भी विस्तृत चर्चा की गई।इस दौरान कार्यपालन यंत्री केपी शर्मा, प्रभारी सहायक यंत्री अनिल जायसवाल उपयंत्री जेपी सिंह बघेल सहित निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।