आपको बताते चलें की बुंदेलखंड की बेटी शुभी पिता नत्थू पटेल सुनवानी कला जिला पन्ना की रहने वाली है जिसने आईआईआईटी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सफलता अर्जित की है आपको बता दे की शुभी के घर की स्तिथि अच्छी नही है उनके पिता मजदूरी का कार्य करते है और उसी से अपने बच्चों की शिक्षा के साथ साथ परिवार का भरण पोषण करते है शुभी के पास रहने के लिए कच्चा खपरैल घर है उसी झोपड़ी में सारा परिवार रहता है आपको बताते चले हमारे बुंदेलखंड में एक कहावत है की होनहार विरवान के होत चीकने पाट अर्थात होनहार व्यक्तित्व बचपन में दिख जाता है शुभी की शिक्षा शासकीय शिक्षा गारंटी स्कूल से हुई और कक्षा पांचवी में बेटी का नवोदय में चयन हो गया इसके वाद कक्षा 10 में अध्ययन करते हुए इन्होंने आईआईटी के लिए एग्जाम दिया वहां भी सफलता हासिल की और सफलता का क्रम इसी तरह आगे बढ़ता गया अब बेटी आगे की तैयारी के लिए हैदराबाद में पढ़ाई जारी रखेगी।। बेटी ने आईआईआईटी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपने माता पिता गुरु के साथ साथ गांव से लेकर जिला एवम प्रदेश का नाम रोशन कर रही है बेटी को बधाई देने के लिए लोग भरी संख्या में आ रहे है।।