रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी : तेज रफ्तार से चला रहे बस चालक की लापरवाही, ओवर टेक करने पर बालू से लोड हाईवा से टक्कर मारते हुआ फरार, हाइवा चालक बंटू यादव द्वारा बताया गया कि यह अपने हाईवा मे लोड करके हाईवा क्रमांक MP15 H 1374 से लाधहर से पन्ना मोड की और आ रहे थे तभी बस चालक जो तेज रफ्तार से ओवर टेक करते हुए हाईवा को टक्कर मारते हुए निकल गया, जिसमे हाईवा मे कंडेक्टर साइड मे टक्कर लगने से साइड ग्लास समेत सामने का शीशा चिटक गया, हम लोग तो अपने आप को
किसी तरह बचा लिए लेकिन बस यात्रियों को भी चोट आई है टक्कर मारकर बस चालक तुरन्त यहां से फरार हो गया पता नही कितने बस यात्रियों को चोट लगी है हाईवा चालक द्वारा बस का जायदा नीली सफेद कलर की बस और उसका नम्बर 0688 ही देख पाए है बस चालक इतना तेज चला रहा था की बस का नम्बर साफ नही दिख पाया , हाईवा मालिक हरी ओम कनकने को जानकारी दी गई लेकिन उनके द्वारा भी शिकायत नही की गई चालक द्वारा बताया गया कि तोड़ जाने दो कुछ नही होता।