कालापीपल(बबलू जायसवाल)पर्यावरण और जल संरक्षण व संवर्धन के संबंध में जागरूकता के लिए पर्यावरण दिवस के मौके पर आज 5 से 16 जून तक पानखेड़ी तालाब में नमामि गंगे अभियान के तहत विधायक घनश्याम चंद्रवंशी नगर परिषद अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल के द्वारा श्रमदान भी किया है।जल सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा,विधायक श्री चंन्द्रवंशी ने बताया अभियान के तहत विधानसभा में जनभागीदारी से नदी,तालाब,कुएं,बावड़ियों व अन्य जल स्त्रोतों की सफाई की जाएगी।जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कई गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया नगरीय निकायों में जल सम्मेलन होगा,जन भागीदारी से श्रमदान कर जल संरचनाओं की सफाई की जाएगी।साथ ही जीर्णोद्धार के साथ जल संरचनाओं की सफाई भी होगी।अभियान के दौरान नगरीय क्षेत्रों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के उपयोग के लिए लोगों को प्रोत्साहित करेंगे,शपथ भी दिलाई गई। नगर परिषद पानखेड़ी सीएमओ संतोष पाराशर व नगर परिषद के स्टाफ एवं सफाईकर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।