रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी : जन सेवा, भीषण गर्मी के मौसम मे कटनी सीमेंट व्यापारी संघ के द्वारा चालित प्याऊ के माध्यम से काम के लिए बाहर निकले राहगिरो को पिलाया जा रहा ठण्डा पानी , जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे कि चांडाक चौक कटनी सीमेंट व्यापारी संघ के द्वारा चालित प्याऊ सेवा,भीषण गर्मी मे घर से से निकले अपने काम कार के लिए प्यासे राहगिरो के लिए चलित प्याऊ सेवा की जा रही है मटके मे ठण्डा पानी व गुड चना रखकर जगह जगह ठेला लेजा कर प्यासे राहगिरो को पानी पिलाया जा रहा है।