कालापीपल(बबलू जायसवाल)क्षेत्र में लूट की घटनाओं से एक सवाल उठता है कि आखिर कालापीपल पुलिस क्या कर रही है हमेशा जांच ही करती रहेगी या कभी परिणाम भी निकलेंगे,दिनदहाड़े लूट की घटनाओं से नागरिक भय-व्याप्त,किसानों के साथ बार-बार फिर लूट की घटनाएं हो रही है।जिला सहकारी बैंक से पैसे निकाल कर आ रहे बुजुर्ग किसान का पीछा कर दो युवक पैसे लेकर फरार हो गए,फरियादी ने पुलिस थाना पहुंचकर शिकायती आवेदन दिया।मिली जानकारी अनुसार कालापीपल थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम रामपुरा निवासी लाड़सिहं पिता रघुनाथ सिहं मीणा उम्र 70 साल ने कालापीपल पुलिस थाने पहुंचकर शिकायती आवेदन दिया,जिसमें बताया कि सोमवार को वह अपने गांव रामपुरा से कालापीपल आया था,जिला सहकारी ग्रामीण बैंक कालापीपल से बैंक से खाते से 48000 रूपये निकाले थे,बैंक से कुछ ही दूरी राजीव चौक पहुंचा तो दो लड़के मोटर साईकिल से मेरे आगे एक दम आए और मेरे बनियान बण्डी के जेब में रखी 48000 रूपये निकालकर मोटर साईकिल से पंचमुखी चौराहे की तरफ भाग गए।दोनों युवक करीब 20-25 साल के थे,दोनो ने व्यक्ति के मुह बंधे हुए थे सफेद शर्ट पहनी थी।फरियादी द्वारा शिकायती आवेदन दिया गया।जिला सहकारी बैंक के आस-पास सामाजिक तत्व जैसे लोग घूमते फिरते रहते हैं।पहले भी किसान के साथ जिला सहकारी बैंक में चोरी घटना घट चुकी है,बैंक से पैसे निकालने के बाद किसानों को लूटने की घटना पहले भी कई बार हो चुकी है।इस तरह के शातिर अपराधी किसान को अकेला पाकर उनका पीछा कर इस तरह की लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं, जिसमें ज्यादातर वह बुजुर्ग किसान व अकेले आए हुए लोगों को अपना शिकार बनाते हैं।इसी प्रकार 26 अप्रैल को ग्राम भूरिया खजुरिया निवासी किसान रमेशचंद्र पिता किशोरी लाल अपने खाद बीज के पैसे जमा करने के लिए जिला सहकारी बैंक शाखा कालापीपल पहुंचे थे,जहां भीड़ का फायदा उठाकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जेब में रखे हुए 32000 रुपये चुरा लिए व मौके से फरार हो गया।इसकी शिकायत कालापीपल पुलिस थाना में की गई थी।
लेकिन पुलिस हमेशा की तरह जांच ही करती रहती है…।